गूगल ने नई जनरेशन के स्मार्टफोन Google Pixel और Google Pixel XL को लॉन्च किया। गूगल ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन है। भारत में इनकी बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी। इनकी शुरुआती कीमत 57 हजार रुपए हो सकती है। फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा भारत में इनकी बिक्री करेंगे। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसके साथ इनबिल्ट असिस्टेंट होगा। क्लाउड कम्प्यूटिंग के जरिए अनलिमिटेड डाटा सेव किया जा सकेगा। गूगल प्रीमियम हैंडसेट में आईफोन और सैमसंग को सीधी टक्कर दे सकता है। क्या है इन स्मार्टफोन की खासियत...
- 32 जीबी वाले Google Pixel की कीमत करीब 57 हजार हो सकती है। वहीं, 128 जीबी वाला Google Pixel करीब 66 हजार रुपए का होगा।
- 32 जीबी Pixel XL 67 हजार रुपए में और 128 जीबी का Pixel XL 76 हजार रुपए में मिल सकता है।
- पहली बार गूगल ने किसी स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग की है। इससे पहले गूगल एचटीसी के साथ स्मार्टफोन बनाता था।
- कंपनी ने भारत को लेकर अलग मार्केट स्ट्रैटजी बनाई है। करीब 30 शहरों में 54 सर्विस सेंटर खोलने जा रही है।
# Google Pixel
- डिस्प्ले: 5 इंच
- प्रोसेसर: 1.6 GHz
- फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
- रेजोल्यूशन: 1080x1920 मेगापिक्सल
- रैम: 4जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 7.1
- स्टोरेज: 32 जीबी
- रियर कैमर: 12.3 मेगापिक्सल
- बैट्री कैपिसिटी: 2770mAh
# Google Pixel XL
- डिस्प्ले: 5.50 इंच
- प्रोसेसर: 1.6 GHz
- फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
- रेजोल्यूशन: 1440x2560 मेगापिक्सल
- रैम: 4 जीबी
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 7.1
- स्टोरेज: 32 जीबी
- रियर कैमर: 12.3 मेगापिक्सल
- बैट्री कैपिसिटी: 3450mAh
# कलर
- गूगल इन स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में मार्केट में ला रही है।
# 15 मिनट चार्जिंग में 7 घंटे का बैकअप
- दोनों स्मार्टफोन में गूगल ने क्विक चार्जिंग सपोर्ट फीचर दिया है। यानी इन्हें सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे का बैकअप लिया जा सकता है।
- वहीं, फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन को लगातार 25 घंटे के करीब इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है गूगल असिस्टेंट?
- Pixel सीरीज में गूगल ने अपने पुराने इंटेलिजेंट असिस्टेंस सिस्टम गूगल नाऊ को हटा दिया है। इसकी जगह गूगल असिस्टेंट लाया गया है।
- गूगल असिस्टेंट को गूगल नाऊ से ज्यादा इंटेलिजेंट बताया जा रहा है। गूगल का दावा है कि इतना इंटेलिजेंज असिस्टेंट सिस्टम पहले नहीं आया।
- इंटेलिजेंट असिस्टेंस सिस्टम से फोन या कम्प्यूटर अपनी खुद की समझ से काम करते हैं, जैसे वॉइस सर्च।
- सर्च करते समय सजेशन देना। इवेंट्स या बर्थडे रिमांड कराना।
Nexus सीरीज के फोन बनाने में की थी गूगल ने मदद
- गूगल इससे पहले Nexus सीरीज के स्मार्टफोन बनाने में मदद कर चुकी है।
- Nexus - 6P को हुवाई ने और Nexus-7X को एलजी ने बनाया था।
- Pixel और Pixel XL पहले ऐसे फोन हैं, जो गूगल ब्रांड के साथ आ रहे हैं। इनकी टैग लाइन ही 'Phone by Google' रखी गई है।
- इसमें एक माय डे नाम का भी फीचर होगा, जो यूजर्स के दिनभर की जानकारी देगा।
एप्पल और सैमसंग को देगा टक्कर
- गूगल की ज्यादातर कमाई ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और डिजिटल ऐड से होती है। वह इस सेक्टर में नया प्लेयर है।
- एप्पल के आईफोन 7 और 7 प्लस मार्केट में असर नहीं छोड़ पाए हैं। सैमसंग कंपनी गैलेक्सी नोट 7 की बैट्री में खराबी के चलते अपनी साख बचाने की कोशिश कर रही है।
Sign up here with your email